Tuesday, May 3, 2011

हत्या मामले में वांछित तीसरा आरोपी काबू

सिरसा,(थ्री स्टार): सदर सिरसा पुलिस ने बीती 25 अक्तूबर 2010 को क्षेत्र के गांव मोडियाखेड़ा में एक व्यक्ति की हत्या मामले में वांछित तीसरे आरोपी महावीर ङ्क्षसह पुत्र काशीराम निवासी मोडियाखेड़ा को काबू किया है। सदर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बीती 25 अक्तूबर 2010 को मोडियाखेड़ा निवासी कुलवंत पुत्र दयालचंद की तीन लोगों ने तेजधार हथियारों से वार कर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक के पिता दयालचंद की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर छानबीन करते हुए दो हत्यारोपियों कन्हैया व सुशील को पहले ही काबू कर लिया था जबकि तीसरे आरोपी महावीर की तलाश थी। आरोपी को वारदात के संबंध में पूछताछ करने हेतू एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP