इनेलो कर रही है जनता को गुमराह: खोसा
सिरसा,(थ्री स्टार): कांग्रेस के जिला प्रधान मलकीत सिंह खोसा ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि इनलो पार्टी बोखला गई है जो बिना किसी मुद्दों के प्रदर्शन कर रही है, इसी का नतीजा है आज हुए प्रदर्शन में इनेलो के कार्यकत्र्ता भी शामिल नहीं हुए। उन्होंने कहा है कि इनेलो के पास कोई मुद्दा नहीं है बस यूं ही जनता को गुमराह कर रही है लेकिन जनता भी जान गई गई है कि इनेलो झूठे प्रदर्शन कर रही है उसी का परिणाम है कि इनके साथ आम जनता तो दूर की बात इनके कार्यकत्र्ता भी ऐसे प्रदर्शनों में शामिल नहीं हो रहे है। खोसा ने इनेलो के प्रदर्शन को नकारा सिद्ध करते हुए कहा है कि अगर इनेलो जनता हितैशी होती तो इनेलो की सरकार में प्रदेश में क्यों नहीं कार्य हुए? उन्होंने प्रदर्शन की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि इनेलो बाजारों में प्रदर्शन कर लोगों को परेशान करने का काम कर रही है। ऐसे प्रदर्शन बेतुके है और लोगों को परेशान करने वाले है। खोसा ने कहा कि आज मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा पूरी तरह से खुशहाल है। आज पूरे प्रदेश में बिजली, पानी आदि जैसी बड़ी अनेक समस्याओं को जड़ से खत्म किया हैऔर कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पचास रुपए बोनस ने साबित कर दिया है कि हुड्डा सरकार ने किसानों, महिलाओं, गरीबों और पिछड़े वर्ग का अपने दिल से सम्मान किया है और हुड्डा सरकार हमेशा से ही आम और पिछड़े वर्ग के साथ रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हुड्डा सरकार के प्रयासों से ही आज हर वर्ग का विकास हुआ है और कांग्रेस की हमेशा से ही नीति रही है कि गरीबों, पिछड़े वर्गों को ऊपर उठाया ताकि समाज में वे अपनी अलग पहचान बना सके। कांगेस जिला प्रधान ने लोगों से अह्वान किया है कि वे ऐसे झूठे और गुमराह करने वाले प्रदर्शनों की ओर ध्यान न दे और समाज कल्याण में मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा का साथ दें ताकि हरियाणा को और बुलंधियों पर पहुंचाया जा सके।
0 comments:
Post a Comment