Wednesday, May 4, 2011

लायंस क्लब द्वारा नि:शुल्क मैडिकल कैम्प आयोजित

सिरसा,(थ्री स्टार): आज एस.एस. जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में लायंस क्लब सिरसा द्वारा नि:शुल्क मैडिकल कैम्प लगाया गया। विद्यालय प्राचार्या श्रीमती सुमन गौतम ने कैम्प में आए वरिष्ठ डाक्टरों का स्वागत किया। लायंस क्लब के अध्यक्ष वी.के. गर्ग, डॉ. एस.पी. शर्मा व डा. मनीषा मेहता ने छात्राओं को खून की कमी से होने वाली बीमारियों से अवगत करवाते हुए इसे दूर करने के उपायों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। कैम्प में आवश्यक दवाईयां नि:शुल्क वितरित की गई। डॉॅ. मनीषा मेहता ने छात्राओं को पौष्टिक आहार द्वारा खून की कमी दूर करने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। लायंस क्लब द्वारा बीते वर्ष इस विद्यालय की दो छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की थी तथा इस वर्ष यह संख्या बढ़ाकर पांच की गई है। विद्यालय कमेटी के चेयरमैन पदम चंद जैन ने लायंस क्लब द्वारा विद्यालय को दी गई सेवाओं के लिए आभार व्यक्त किया और छात्राओं के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। कैम्प में करीब 50 छात्राओं की आंखों की जांच व खून जांच नि:शुल्क की गई। मंच संचालन मुकेश रानी व सुमन ढींगड़ा ने किया। इस अवसर पर डॉ. रमेश मुंजाल, डॉ. आर.के. मेहता, अशोक गोलछा, उत्तम सिंह ग्रोवर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP