Wednesday, May 4, 2011

विश्व प्रैस स्वाधीनता दिवस केअवसर पर हरियाणा जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की गोष्ठी आयोजित

सिरसा,(थ्री स्टार): विश्व प्रैस स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आज हरियाणा जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की ओर से एसोसिएशन के कार्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के विशेषज्ञ एवं वरिष्ठ पत्रकार ऋषि पाण्डेय शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारों के समक्ष अनेक चुनौतियां हैं। उन चुनौतियों से बावास्ता होते हुए पत्रकारों को समाजहित में निरंतर अपनी लेखनी जारी रखनी चाहिए। आमजन को पत्रकारों से बहुत अपेक्षाएं हैं। इस कड़ी में विश्वसनीयता पत्रकारिता का सबसे बड़ा गुण है और इस गुण को हर परिस्थिति में कायम रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज अनेक तरह के दबावों के बीच पत्रकार अपने कार्य का निर्वहन करते हैं। आंतरिक व्यावसायिक दबाव से भी संजीदगी से निपटना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सही लेखन और तथ्यपरक लेखन के लिए पत्रकारों को जमाने के साथ ताल से ताल मिलाकर चलना चाहिए। आज इंटरनेट, कम्प्यूटर एवं संचार की दूसरी तकनीक का ज्ञान भी होना जरूरी है। साथ ही करेंट अफेयर्स पर फोकस होना चाहिए। लेखन में निखार आए इसके लिए अध्ययन जरूरी है। उन्होंने कहा कि पत्रकार संगठनों को पत्रकारों के कल्याण के लिए ठोस कदम उठाने चाहिएं और फील्ड जर्नलिस्ट्स पर जब कभी कोई आंच आए तो उसमें संजीदा भूमिका अदा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इम्पैक्टलेस जर्नलिज्म और प्रैस रिलीज जर्नलिज्म में से बचते हुए समाजहित में लिखना चाहिए। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार सत ङ्क्षसह ने भाषा की उपयोगिता पर विचार रखे। उन्होंने कहा कि समय के साथ आज अंग्रेजी भाषा का ज्ञान आवश्यक हो गया है। इसलिए पत्रकारों को इस दिशा में भी स्वयं को अपडेट रखना चाहिए। एसोसिएशन के जिला प्रधान नवदीप सेतिया ने एसोसिएशन की भावी कार्ययोजना के बारे में बताया। इस अवसर पर एसोसिएशन के जिला महासचिव अमित कृष्ण तिवाड़ी, कोषाध्यक्ष अंशुल छत्रपति, राजकमल कटारिया, राजेंद्र ढाबां, भास्कर मुखर्जी, संजीव शर्मा, हितेश चतुर्वेदी, कुलदीप शर्मा, विजय जसूजा, कमल ङ्क्षसगला, प्रवीण दुआ, प्रवीण कौशिक, अमरजीत ङ्क्षसह, विकास तनेजा, प्रमोद रोड़ी, संदीप गाट, संदीप चायल मौजूद थे।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP