Monday, May 2, 2011

पंजाबी साहित्य के प्रचार-प्रसार के लिए एक करोड़ की राशि की जाएगी खर्च:भंडारी

सिरसा,(थ्री स्टार): पंजाबी साहित्य का प्रचार प्रसार करने के लिए चालु वित वर्ष के दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधयों के माध्यम से एक करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। यह जानकारी हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के निदेशक एवं साहित्यकार सुखचैन भंडारी ने स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होने कहा कि प्रदेश के गा्रमीण क्षेत्रो में पंजाबी साहित्य के प्रचार प्रसार की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाऐगा। प्रदेश के गा्रमीणक्ष्ेात्रों में पंजाबी साहित्य की विभिन्न विधाओं के माध्यम से आमजन को साहित्य के बारे में जानकारी दी जाएगी । साहित्य समाज का दर्पण होता है इसलिए अकादमी का प्रयास होगा कि प्रदेश की युवा पीढ़ी को पंजाबी साहित्य से रुबरु करवाया जाए ताकि नई पीढ़ी एक संस्कारवान् पीढ़ी के रुप में विकसित हो उन्होने कहा कि पंजाबी साहित्य भाषा के प्रचार प्रसार के लिए हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में सयाकी व मुलतानी बोलियों के साथ साथ सांस्कृतिक विधाओ जैसे नाटको, गिद्दो ,भंगडा़े डाढी जत्थों व नुकड़ नाटको के आयोजन से प्रचार प्रसार किया जाऐगा । श्री भंडारी ने कहा कि पंजाबी साहित्य अकादमी विभिन्न विश्व विद्यालयो व अन्य राज्यों की साहित्य अकादमियों के साथ मिलकर भी साहित्य अकादमी का आदान प्रदान करने के लिए कार्यक्रमो ंका आयोजन करेंगी। उन्होने कहा की पंजाबी साहित्य अकादमी के द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों व गतिविधियों का निर्णय एक कमेटी में प्रदेश भर के 11 चुनिदा पंजाबी साहित्यकारों को शमिल किया जाएगा जिस प्रकार का निर्णय कमेटी द्वारा लिया जाऐगा उसे पंजाबी साहित्य गतिविधियों को आगे बढाऩे के लिए लागू किया जाऐगा। उन्होने कहा कि प्रदेश की राज्य सरकार द्वारा पंजाबी साहित्य अकादमी और भाषा के प्रचार के लिए कई प्रकार के कार्यक्रमों और योजनाऐ चलाई जा रही है। उन्होने कहा कि प्रदेश में पंजाबी भाष को दुसरी भाषा का दर्जा देने बारे और पंजाबी साहित्यकारों का मान सम्मान करने के लिए हरियाणा के मुख्य मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का धन्यवाद किया। उन्होने राज्य सरकार द्वारा सिरसा जिला को अल्प संख्यक केन्द्रीत योजना के तहत शामिल करवाने के लिए भी मुख्य मंत्री हरियाणा का आभार भी जताया उन्होने कहा कि सरकार की इस योजना से सिरसा जिला में सिख समुदाय के साथ- साथ मुस्लिम, इसाई समुदाय के लाखों लोगो को लाभ मिल रहा है।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP