Monday, May 2, 2011

उर्दू पत्राचार कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित

सिरसा,(थ्री स्टार): हरियाणा उर्दू अकादमी ने उर्दू पत्राचार कोर्स 2011-12 में दाखिला के लिए निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन पत्र आमत्रित किए है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस कोर्स के लिए किसी भी आयु ग्रुप का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है। कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 30 मई निर्धारित की गई। उन्होने कहा कि कोर्स पुरा करने के उपरांत अकादमी द्वारा सार्टिफिकेट डिप्लोमा इन उर्दू दिया जाएगा। उन्होने बताया कि अकादमी द्वारा टीचिंग किट्स नि:शुल्क प्रदान की जाएगी।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP