भूपेश मेहता पुन: बने जनसंपर्क एवं कष्ट निवारण समिति के सदस्य, बधाइयों का तांता
सिरसा,(थ्री स्टार): ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के अध्यक्ष भूपेश मेहता की काबलियत पर एक बार फिर से विश्वास जताते हुए मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा ने उन्हे जनसंपर्क एवं कष्ट निवारण समिति का सदस्य मनोनित किया है। श्री मेहता ने अपनी पुन: नियुक्ति पर मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा, चौ. रणदीप सिंह सुरजेवाला व सासंद डा. अशोक तंवर का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हे जो जिम्मेवारी सौंपी है, वे उसका बखूबी निर्वहन करेंगे। श्री मेहता ने कहा कि वे जनता की समस्याओं के समाधान के लिए कृतसंकल्प है तथा जनसमस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचाकर उनका निवारण करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। वहीं मेहता की पुन: नियुक्ति पर आज सिरसा शहर व ग्रामीण आंचल से सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनके अनाजमंडी स्थित कार्यालय पर पहुंचकर उनसे भेंट की तथा उन्हे बधाई दी। इस अवसर पर भूपेश मेहता ने सभी कार्यकर्ताओं का मिठाइयां खिलाकर मुंह मीठा करवाया तथा कहा कि वे लोगों की जनसमस्याओं को सुलझाने के लिए 24 घंटे तैयार मिलेंगे। इस अवसर पर ओमप्रकाश एंथोनी, राजकुमार मेहता, विनोद उपाध्याय, प्रेम सैनी, रामदास बजाज, कृष्ण सैन, सुरेंद्र कायस्थ, वैद कुसुंभी, वैद कंवरपुरा, डा. राजकुमार धींगड़ा, फूलचंद जोगी, विद्यार्थी, रमेश सैनी, बंसी कायत, भूप ङ्क्षसह सुथार, महेंद्र भूडी, विनोद भाटिया, रमेश गोयल, औम सिंगला, जय ङ्क्षसह नेजिया, रामरत्न इंदौरा, औमप्रकाश फूलकां, राजकुमार सेठी,सुल्तान सैनी, सत्यनारायण, मनजीत, मुन्नी देवी शेखावत, महेंद्र कौर, सुरेंद्र कौर, कमलेश आहूजा, हरपाल कौर सहित अन्य उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment