Monday, May 2, 2011

परशुराम जयंति पर्व को लेकर ब्राह्मण समाज सहित सभी वर्गों में जबरदस्त उत्साह

सिरसा,(थ्री स्टार): भगवान परशुराम जयंती के पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए श्री ब्राह्मण सभा सिरसा ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और इस आयोजन को लेकर ब्राह्मण समाज सहित सभी वर्गों में जबरदस्त उत्साह है। यह जानकारी देते हुए श्री ब्राह्मण सभा सिरसा के प्रधान आर.पी. शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम जयंती समारोह 5 मई को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन श्री गीता भवन मंदिर से भगवान परशुराम जी की विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी और परशुराम चौक पर आरती के बाद यात्रा संपन्न होगी। उन्होंने सभी वर्गों से अपील की कि जिस प्रकार भगवान परशुराम ने पूरे समाज की रक्षा उन्नति के लिए कार्य किया उसी प्रकार सभी वर्गों के लोग उनके उत्सव को पूरी श्रद्धा के साथ आयोजित करने के लिए बड़ी संख्या में भाग लें। इस अवसर पर बृज मोहन शर्मा, बजरंग पारीक, प्रमोद मोहन गौतम, सतीश निर्मल, हरिओम भारद्वाज, सुशील खारिया, शमशेर शर्मा, बलबीर शर्मा, सुरेश दड़बा, जयप्रकाश शर्मा, राधेश्याम दधीच, एस.एन. पारीक सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP