Monday, May 2, 2011

इनेलो द्वारा 4 मई को किए जा रहे हल्का स्तरीय प्रदर्शन की तैयारियां पूर्ण

सिरसा,(थ्री स्टार): इनेलो द्वारा 4 मई वीरवार को किए जाने वाले हल्का स्तरीय प्रदर्शन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस संबंध में हलका प्रवक्ता महावीर शर्मा ने बताया कि 4 मई को सुबह 9.30 बजे इनेलो के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजन जनता भवन में एकत्रित होंगे। शर्मा ने कहा कि इसके पश्चात सभी कार्यकर्ता विभिन्न बाजारों से होते हुए लघु सचिवालय पहुंच कर बड़े हुए कलैक्टर रेट, वैट की बढ़ी हुई दरों व हाउस टैक्स समाप्त करने की मांग को लेकर उपायुक्त महोदय को एक ज्ञापन सौंपेंगे। शर्मा ने कहा कि इस प्रदर्शन को लेकर जहां कार्यकर्ताओं में उत्साह है वहीं आमजन इनेलो की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है क्योंकि इनेलो ही जनता के हितों की आवाज उठाती है। प्रवक्ता ने कहा कि इनेलो का यह प्रदर्शन जोरदार होगा जो कांग्रेस को नींद से जगाने में सहायक सिद्ध होगा।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP