बेकार पड़ी सरकारी भूमि का सद्पयोग करके बेरोजगार युवकों को रोजगार व आमजन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी: तंवर
सिरसा,(थ्री स्टार): सिरसा संसदीय क्षेत्र में खाली तथा बेकार पड़ी सरकारी भूमि का सद्पयोग किया जाएगा ओर बेरोजगार युवको को रोजगार व आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाऐं शिक्षा ,उधोग सड़क , बिजली,पानी ,खेल आदि मूलभमत सुविधाए प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे है। ये बात सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवमं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा0 अशोक तंवर ने जिले के गांव पन्नीवाला मोटा में बन्द पड़ी शुगर मिल का दौरा करने उपरान्त उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कही। इससे पूर्व उन्होंने रोहिड़ावाली जूट मिल का भी दौरा किया। उन्होने कहा कि सिरसा संसदीय क्षेत्र में खाली तथा बेकार पड़ी सरकारी भूमि की जिला प्रशासन से सूची मांगी गई है। जमीन की उपयोगिता को देखते हुए जिस कार्य के लिए भूमि योग्य होगी उसके लिए उसे प्रयोग में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बारे में केन्द्र तथा राज्य सरकार से बातचीत की जाएगी। समाजसेवी संगठनों, स्वयंसेवी संगठनों, धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक तथा क्षेत्र की जनता से भूमि उपयोग हेतू विचार विमर्श करके सुझाव लिए जाएंगे ताकि क्षेत्र के युवाओं व आमजन को अधिक से अधिक लाभ मिले। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनता के उत्थान के लिए लागू की गई विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिएभी ऐसी भूमि का उपयोग किया जा सके। सांसद ने कहा कि ऋषियों-मुनियों की इस पावन धरा की अपनी एक पहचान है। हरियाणा की एक विशिष्ट सांस्कृतिक एवं पारम्परिक पृष्ठभूमि है। जहां नई पीढ़ी को एक सशक्त समाज धरोहर स्वरूप मिला है। हम उस प्रदेश के वासी है जहां कर्म प्रधान का संदेश दिया गया है जिसे पीढ़ी दर पीढ़ी अपनाकर हमारे पूर्वजों ने हरियाणा को नया रूप दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इसी मूल मंत्र को अपनाते हुए प्रदेश के कोने-कोने का विकास किया है। सिरसा संसदीय क्षेत्र भी विकास के मामले में किसी भी क्षेत्र से पीछे नहीं है। विकास के मामले में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। आज हरियाणा में चहुमंखी विकास की बयार है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व फैंसले किए गए हैं। सर्जिकल पैकेज, स्वास्थ्य बीमा योजना, बाल स्वास्थ्य योजना, नेहरू दृष्टि योजना, जननी सुविधा योजनाओं के तहत प्रदेश के गरीब वर्ग को सस्ती एवं आधुनिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य क्षेत्र की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए 1500 करोड़ रुपए की योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा कि सभी वर्गो को विकास की मुख्यधारा से जोड़ते हुए पंचायती राज संस्थाओं को दी जाने वाली अनुदान की राशि हर वर्ष सीधे उनके खाते में जमा करवाए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 जलसंरक्षण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। जल सरंक्षण के प्रति आमजन को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा,ब्लॉक कांग्रेस के शहरी प्रधान भूपेश मेहत्ता, , उप पुलिस अधीक्षक बाबूराम, लादू राम पूनिया,आनन्द बियानी, पार्षद रमेश मेहता,सुरजीत बहावदीन,तेजभान पनिहारी, तिलकराज चन्देल,भूपेंद्र राठौड़,रमन सर्राफ,राजू बजाज,रामपाल दड़बी, मनदीप कसवां, जगसीर मिठड़ी, स0 विक्रमजीत सिंह एडवोकेट, सांसद के निजी सचिव परमवीर सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment