Thursday, April 28, 2011

प्राथमिक शिक्षा, मौलिक शिक्षा सबका अधिकार: ख्यालिया

सिरसा,(थ्री स्टार): उपायुक्त एवमं चैयरमैन डा0 युद्धबीर सिंह ख्यालिया की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय कि बैठक कक्ष में जिला स्तरीय शिक्षा समिति से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए डा0 ख्यालिया ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा,मौलिक शिक्षा सबका अधिकार है। जिले में जो बच्चे स्कूल नही जा रहे उनका सर्वेक्षण करके स्कूल में दाखिला करवाया जाए ताकि कोई बच्चा पढऩे से वंाछित न रहे। उन्होने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत 6 से 14 वर्ष तक कि आयु वर्ग कि सभी लड़कियों का स्कूल में दाखिला करवाने वाली पंचायत को सरकार द्वारा एक लाख रुपए का अवार्ड भी दिए जाएगा। बैठक में राइट टु एजूकेशन एक्ट, स्कूलो में सफाई व स्वच्छ पानी व बिजली की उचित व्यवस्था बारे विस्तार से विचार विर्मश हुआ। डा0 ख्यालिया ने कहा कि स्कूल प्रबन्ध कमेटियां बनाई गई है। जिसमें 75 प्रतिशत बच्चो के अभिभावक को रखा गया 25 प्रतिशत में अध्यापक, गांव का शिक्षाविद् पंच सरपंच को रख गया है। उन्होने कहा कि स्कूल में 300 बच्चों के होने पर 12 सदस्य कमेटी का गठन किया गया । 500 बच्चो पर 16 सदस्यीय तथा 500 बच्चो से अधिक होने पर 20 सदस्यी कमेटी का गठन किया गया । उन्होने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत पहली से आठवी कक्षा तक वर्दी के लिए 400 रुपए दिए जा चुके है। डा0 ख्यालिया ने अधिकारियो को आदेश दिए कि वे शिक्षा में गुणातमक सुधार के लिए ठोस कदम उठाए। समय समय पर स्कूलों में सुलेख,निबंध,भाषण,सामान्य ज्ञान आदि विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन करवाऐ। सही तरीके से मूल्याकन करने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारियों को वाहन भी उपलब्ध करवाए जाऐंगे व निरक्षण करने उपरान्त जिला प्रशासन को भी अवगत कराऐं ।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP