सट्टाखाईवाली व 80 बोतल शराब सहित दो आरोपी काबू
सिरसा,(थ्री स्टार): शहर सिरसा पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में हंसराज पुत्र परमानंद सुभाष बस्ती सिरसा को 980 रूपए की सट्टाराशि के साथ काबू किया है। आरोपी को गश्त के दौरान थाना के सहायक उपनिरीक्षक भरत सिंह ने सट्टाराशि के साथ सुभाष बस्ती से काबू किया। सीआईए सिरसा पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 80 बोतल देसी शराब के साथ थाना सदर के गांव अहमदपुर क्षेत्र से काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुरजीत पुत्र सतनाम निवासी मीरपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार आरोपी ने गांव अहमदपुर क्षेत्र में एक खोखे में शराब का अवैध भंडारण किया हुआ था व लोगों को बेच रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सदर थाना में अभियोग दर्ज किया है।
0 comments:
Post a Comment