चूरापोस्त सहित दो आरोपी काबू
सिरसा,(थ्री स्टार): जिला की सदर डबवाली पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान अमरजीत सिंह पुत्र पूर्ण सिंह निवासी नरसिंह कालोनी डूमवाली, पंजाब को 2 किलोग्राम चूरापोस्त के साथ काबू किया है। आरोपी बजाज चेतक स्कूटर पर सवार था तथा उसे पुलिस ने गांव अबूबशहर क्षेत्र से चूरापोस्त के साथ काबू किया गया। एक अन्य घटना में सदर डबवाली पुलिस ने ही रूप राम पुत्र भगतराम निवासी शेरगढ को 2 किलोग्राम चूरापोस्त के साथ गांव सकताखेड़ा क्षेत्र से काबू किया है। दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
0 comments:
Post a Comment