प्रोपर्टीज डीलर्स द्वारा सभा का आयोजन 30 को
सिरसा,(थ्री स्टार): नगर के सभी प्रोपर्टीज डीलर्स की ओर से आगामी 30 अप्रैल शनिवार को सायं 4 बजे स्थानीय जनता भवन परिसर में एक सभा का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में कलैक्टर रेट, नजरसानी, लाईसैंस फीस आदि में व्याप्त खामियों पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी। इसके अतिरिक्त मौके पर प्रोपर्टी डीलर्स की एसोसिएशन का गठन भी किया जाएगा। इस सम्बन्ध में कृष्ण लाल बठला ने नगर के सभी प्रोपर्टी डीलर्स से इस सभा में अधिक-से-अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है।
0 comments:
Post a Comment