Thursday, April 28, 2011

मैडिकल प्रवेश परीक्षा की अंतिम तिथि 18 मई

सिरसा,(थ्री स्टार): पंडित बी.डी. शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साईंसेज रोहतक द्वारा हरियाणा के समस्त मैडिकल छात्र-छात्राओं के लिए एम.बी.बी.एस., बी.ए.एम.एस. एवं बी.डी.एस. में प्रवेश के लिए लिखित प्रवेश परीक्षा का निर्देशन किया गया है। यह जानकारी देते हुए स्थानीय आयुज्योति मैडिकल कॉलेज एवं हस्पताल के निदेशक संजीव अग्रवाल ने बताया कि एम.बी.बी.एस., बी.ए.एम.एस. में प्रवेश के लिए पूरे हरियाणा प्रदेश में विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन आगामी 12 जून को होगी तथा प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की अंतिम तिथि 18 मई है। संजीव अग्रवाल ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के फार्म एच.डी.एफ.सी. बैंक की शाखाओं अथवा पंडित बी.डी. शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साईंसेज रोहतक द्वारा डाक से भी मंगवाए जा सकते हैं।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP