पैंशन वितरण कार्य 5 को
सिरसा,(थ्री स्टार): वार्ड नं. 16 में बुढ़ापा, विधवा व विकलांग पैंशन का वितरण 5 व 6 मई को पुराना नगर परिषद कार्यालय में सुबह 10 से सायं 5 बजे तक किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए वार्ड पार्षद नीरू सहगल ने बताया कि जिन पात्र व्यक्तियों के अभी तक बैंक खाते नहीं खुले हैं उन सबके बैंक खाते मौके पर ही खोले जाएंगे और वहीं उन्हें पैंशन दी जाएगी। नीरू सहगल ने बताया कि जिन पैंशन धारकों के खाते खुले हुए हैं उन्हें पैंशन अगले हफ्ते मिलेगी। इसके अलावा जो लोग चलने-फिरने में सक्षम नहीं हैं उन लोगों के खाते घर पर जाकर खोले जाएंगे और उन्हें घर पर ही पैंशन दी जाएगी।
0 comments:
Post a Comment