12 बोर व 32 बोर के पिस्तौल सहित दो आरोपी काबू
सिरसा,(थ्री स्टार): सदर डबवाली पुलिस ने गांव कालूआना क्षेत्र से एक संदिग्ध युवक की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक 12 बोर का पिस्तैल बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। जानकारी मुताबिक सदर डबवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गोरीवाला पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस पार्टी गश्त कर रही थी इसी दौरान सामने से आ रहे एक युवक की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 12 बोर का एक पिस्तौल बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान कालूआना निवासी अभय सिंह पुत्र कृष्णलाल के रूप में हुई है। वहीं एक अन्य मामले में सिरसा शहर की खैरपुर पुलिस चौकी ने बस स्टैंड क्षेत्र से एक युवक को 32 बोर के पिस्तौल सहित काबू किया। जानकारी मुताबिक खैरपुर पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक दलबीर सिंह ने गश्त के दौरान एक युवक को संदिग्ध हालात में देख शक के आधार पर तलाशी ली, जिस पर उसके कब्जे से एक 32 बोर का पिस्तौल बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान भजन लाल पुत्र हनुमान सिंह निवासी डिंग मंडी के रूप में हुई है।
0 comments:
Post a Comment