Wednesday, April 13, 2011

'रूत त्यौहारों दीÓ का लोकार्पण 16 को

सिरसा,(थ्री स्टार):कालांवाली के मूल निवासी व प्रख्यात पंजाबी शायर सुरेन्द्र सागर द्वारा रचित पन्द्रह पंजाबी गीतों पर आधारित नए एलबम 'रूत त्यौहारों दीÓ का लोकार्पण 16 अप्रैल को दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित करेंगी। दिल्ली के श्री फोर्ट में आयोजित होने वाले विश्व पंजाबी संगठन के भव्य समारोह में यह लोकार्पण किया जाएगा। इस एलबम में सतीश शर्मा संगीत निर्देशक हैं और मीनू छाबड़ा व लखविन्द्र वड़ाली की सुरीली आवाजों में रचनाओं को स्वर दिया गया है। बैशाखी के पर्व पर हर साल होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में एलबम की गायिका मीनू छाबड़ा मंच पर दो गीतों की प्रस्तुति भी देगी।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP