अहिंसा जीवन का सूत्र: जैनाचार्य
सिरसा,(थ्री स्टार): श्री एस.एस. जैन सभा सिरसा की श्रद्धा-भक्तिपूर्ण प्रार्थना को स्वीकृत कर जैनाचार्य श्री सुभद्र मुनि जी महाराज का मुनि संघ नरेन्द्र मुनि, अमित मुनि, मुकेश मुनि, मुदित मुनि, संदीप मुनि सहित आज नगर प्रवेश हुआ। उनके पधारने पर स्थानीय सुरखाब चौक पर जैन समाज के सैंकड़ों श्रद्धालुओं, स्कूली बच्चों, तेरापंथ दिगम्बर समाज, महिला मंडल, बहुमंडल एवं युवक मंडल द्वारा आचार्य श्री का हार्दिक अभिनन्दन किया गया। अपने संदेश में आचार्य श्री ने कहा कि जीवन, समाज एवं राष्ट्र के उत्थान के लिए अहिंसा ही एकमात्र मार्ग है। अहिंसा की भावना जीवन में खुशी, आनन्द एवं शांति का संचार करती है। समाज मेंं समन्वय एवं संगठन ही अहिंसा का सूत्र है तथा इसी में समस्त राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता निहित है। अहिंसा के अभाव में विश्वमैत्री अथवा विश्व शांति संभव नहीं है। आचार्य श्री ने प्राणीमात्र में प्रेम एवं सौहार्द की सद्भावना रखने का भी भावुक संदेश दिया। यह जानकारी देते हुए एस.एस. जैन सभा के प्रवक्ता ललित जैन ने बताया कि आचार्य श्री द्वारा भगवान महावीर की जन्म जयन्ती के उपलक्ष्य में श्री महावीर कथा का आयोजन आगामी 16 अप्रैल से प्रात: 8 बजे किया जाएगा जिसमें आचार्य श्री द्वारा भगवान महावीर के जीवन-चरित्र की मार्मिक गौरव गाथा प्रस्तुत की जाएगी। इस अवसर पर प्रधान प्रेमी जैन नाहटा, मार्गदर्शक नेमचन्द जैन, मानक चन्द जैन, दलीप जैन, नरसिंह बांसल, मंत्री वेद प्रकाश, वीरेन्द्र नाहटा, तेरापंथ सभा के संरक्षक पदम चन्द जैन, नगर परिषद के प्रधान सुरेश कुक्कू, नगरपार्षद सीताराम, दादावाड़ी के प्रधान चन्द्रयश, संदीप नाहटा, संजीव जैन एडवोकेट, अरूण तंवर, रमेश चौधरी, विनय जैन, कुलभूषण जैन, जनकराज जैन, जनक बांसल, नरेश जैन, रूपाली जैन, आशा रानी जैन, अनु कृष्णा जैन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment