श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई जाएगी परशुराम जयंति
सिरसा,(थ्री स्टार): भगवान परशुराम जयंती पर्व आगामी 5 मई को पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। इस दिन भगवान परशुराम जी की भव्य शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी और परशुराम चौक पर महाआरती होगी। श्री ब्राह्मण सभा के प्रधान आर.पी. शर्मा की अध्यक्षता में छह न्याति ब्राह्मण सभाओं के प्रधान व अन्य गणमान्य विप्रजनों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में आर.पी. शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम जयंती पर्व पर 5 मई को स्थानीय गीता भवन से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में अनेक आर्कषक झांकियां, ढोल नगाड़े, बैंडबाजों की पाॢटयां मुख्य आर्कषण का केंद्र रहेंगे। यह शोभा यात्रा शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए भगवान परशु राम चौक पर पहुंचेगी तथा यहां विशाल आरती होगी और प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस बैठक में सतीश निर्मल, राधेश्याम दाधिच, श्याम झुंझूनोदिया, भारत भूषण पारीक, बंसीधर जोशी, सुरेश दड़बा, पवन शर्मा, मेघनाथ शर्मा, वैद्य महावीर प्रसाद, बृजमोहन शर्मा, रामप्रताप दाधिच,, सुभाष शर्मा, प्रमोम मोहन गौतम, हरिओम भारद्वाज, बजरंग पारीक, शमशेर शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस संदर्भ में परशुराम जयंती की तैयारियों के लिए आज सायं 7 बजे श्री गीता भवन में ब्राह्मण सभा की बैठक आयोजित की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment