Wednesday, April 27, 2011

रामा क्लब ने जताया शोक

सिरसा,(थ्री स्टार): श्री रामा क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान अश्विनी बठला की माता श्रीमती लाजवंती देवी धर्मपत्नी स्व. श्री ओम प्रकाश बठला के निधन पर क्लब के महासचिव गुलशन गाबा की अध्यक्षता में क्लब कार्यालय में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। क्लब के प्रेस प्रवक्ता सर्वजीत सिंह ऐलावादी ने बताया कि क्लब के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए परम पिता परमात्मा से प्रार्थना की कि परमात्मा दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे और इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। इस शोक सभा में क्लब के ओम प्रकाश लूना, राकेश मदान, सुरेश अनेजा, प्रवेश वधवा, राकेश खुंगर, अनिल बांगा, सोमनाथ गुलाटी, संतलाल गुंबर, हाकम चंद, गोबिंद राम गोबिंद, दिनेश वधवा सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP