नि:शुल्क नेत्र जांच कैम्प 30 को
सिरसा,(थ्री स्टार) खाजा खेड़ा सेवा समिति ट्रस्ट एवं अमित वासिल आँखों का हस्पताल सिरसा के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 30 अप्रैल शनिवार को खाजा खेड़ा स्थित सरकारी स्कूल में नि:शुल्क नेत्र जांच एवं आप्रेशन कैम्प का आयोजन समिति के प्रधान सरदार बेअन्त सिंह की अध्यक्षता में लगाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए हस्पताल के प्रवक्ता धनराज सोनी ने बताया कि कैम्प में दिल्ली स्थित वेणु आई इंस्टीट्यूट के प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ० अमित वासिल आँखों की जांच करेंगे तथा जिन मरीजों को सफेद मोतिया बिंद पाया जाएगा उनके आप्रेशन बिना टांका-पट्टी एवं दूरबीन विधि द्वारा लैंस प्रत्यारोपण विधि के माध्यम से किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त कैम्प में मधुमेह से पीडि़त मरीजों के आँख के पर्दे की जांच, काला मोतिया, भैंगापन, नथूना की जांच भी नि:शुल्क की जाएगी तथा दवाईयां भी नि:शुल्क वितरित की जाएंगी। कैम्प के आयोजन में सरपंच हरजिन्द्र सिंह संधु का भी विशेष सहयोग रहेगा।
0 comments:
Post a Comment