Monday, April 18, 2011

अधिकारी आपसी तालमेल से करें कार्य:तंवर

सिरसा,(थ्री स्टार): सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव अशोक तंवर ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल से कार्य करें और सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। उन्होंंने गर्मी के मौसम को मद्देनजर रखते हुए अधिकारियों को सिरसा में पेयजल आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंंने कहा कि सम्बन्धित विभाग के अधिकारी अपने मोबाईल नं. डिस्पले करे ताकि प्रभावित क्षेत्रों के लोग उनसे सीधा सम्पर्क कर सके। सांसद लघु सचिवालय में जिला सतर्कता एवं निगरान समिति की बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने क हा कि शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पर पेयजल का अभाव है, वहां पेयजल आपूर्ति को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि किसी भी क्षेत्र में लोगोंं तथा पशुओं के लिए पीने के पानी की परेशानी न हो। इसके लिए एक्शन प्लान के तहत अधिकारी अभी से कार्य में लग जाएं। शहर की टूटी सड़कों, खराब सीवरेज व्यवस्था, यातायात और ध्वनि प्रदूषण आदि समस्याओं पर सांसद ने अधिकारियों पर तल्ख टिप्पणियां की और कहा कि कोई भी अधिकारी बेवजह के बहाने बनाकर अपने कत्र्तव्यों से बच नहीं सकता। लापरवाह अधिकारियों की मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी। उन्होंने जिला में हरियाली लगातार कम होने पर भी हैरानी व्यक्त की और कहा कि जिले को हरा भरा बनाने के लिए वन विभाग व स्थानीय प्रशासन टीम बनाकर काम करें। साथ ही सांसद ने शिक्षा का अधिकार कानून के तहत निजी स्कूलों में गरीब बच्चों की शिक्षा का प्रावधान सुनिश्चित करने के आदेश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए। सांसद तंवर ने बैठक के बीच ग्रामीणों की समस्याओ को सुना और उनका निदान अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही करवाया। श्री तंवर ने शहर में सीवरेज व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि समय-समय पर सीवरेज की सफाई करवाई जाए और जहां भी सीवरेज अवरुद्ध हों, उसे शीघ्र ठीक किया जाए। उन्होंने सिचांई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जिले की सभी ड्रेनों की सफाई शीघ्रता पूर्वक करवाएं ताकि बरसात के मौसम में पानी की निकासी सही ढंग से हो सके। सांसद तंवर ने स्वास्थय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हस्पताल परिसर व इसके आस-पास के वातावरण को साफ सुथरा रखे ताकि यहां आने वाले मरीजों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जिला में मच्छर प्रभावित क्षेत्रों में दवाई का छिड़काव करवाने के भी निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि लोगों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर करवाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने गैस की कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारियों से इस मामले में सख्ती से कदम उठाने के निर्देश दिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जो भी गैस एजेंसी संचालक कालाबाजारी करता है या इसके लिए लोगों को प्रेरित करता है उसकी एजेंसी रद्द करने की सिफारिश भी की जाए। साथ ही उन्होंने मंडी में गेहूं व सरसों की लिफ्टिंग तुरंत करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की हिदायत के अनुसार किसानों को उनकी फसल का भुगतान 72 घंटे के भीतर किया जाए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बीटी कॉटन बीज की कालाबाजारी करने वालों पर नजर रखें और जो भी इसमें दोषी हो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए। किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। सांसद ने सीएम अनाऊंसमेंट की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो कार्य पूरे हो चुके हैं, उनकी सूची बनाकर दें ताकि उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री से बातचीत की जा सके। इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त युद्धबीर सिंह ख्यालिया,पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र कुमार गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त पंकज चौधरी, उपमण्डल अधिकारी (ना.)रोशनलाल, जिला राजस्व अधिकारी ओपी वर्मा, पार्टी के जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा, ब्लॉक कांग्रेस के शहरी प्रधान भूपेश मेहता, ओमप्रकाश केहरवाला, आनंद बियाणी, सुरजीत भावदीन, डा. सुभाष जोधपुरिया, शीशपाल केहरवाला,डॉ. वेद बेनीवाल, नवीन केडिया, तेजभान पनिहारी, तिलकराज चंदेल, हरदास रिंकू, सांसद के निजी सचिव परमवीर सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP