Monday, April 18, 2011

विकास कार्यों पर 32 करोड़ 42 लाख की राशि खर्च: अशोक तंवर

सिरसा,(थ्री स्टार): जनता को और अधिक बिजली, पानी, सड़कें, स्वास्थ्य सेवाएं, खेल, शिक्षा सहित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं। गत दो वर्ष के कार्यकाल में सिरसा लोकसभा क्षेत्र में सांसद कोटे व अन्य योजनाओं के तहत विभिन्न विकास कार्यो पर 32 करोड़ 42 लाख रुपए की धनराशि खर्च की जा चुकी है। यह जानकारी सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव डा0 अशोक तंवर ने आज अपने निवास स्थान पर पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि गत दो वर्ष के कार्यकाल में सांसद कोटे से 4 करोड़ 29 लाख रुपए, इसके अतिरिक्त सरकार की अन्य योजनाओं के तहत 28 करोड़ 13 लाख रुपए की धनराशि संसदीय क्षेत्र में खर्च की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक ढाणियां पड़ती हैं। ढाणीवासियों को भी पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध करवाने के लिए अथक प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि जिस ढाणी में 11 से अधिक आदमी हैं, आधा पैसा जनता व आधा पैसा सरकार द्वारा वहन किया जाता है। सांसद कोटे से भी धनराशि खर्च की जाएगी ताकि लोगों को कम राशि खर्च करनी पड़े और बिजली सुविधाएं मिल सकें। डा0 तंवर ने कहा कि गांव के विकास से ही देश का विकास संभव है इसलिए प्रत्येक गांव में विभिन्न विकास कार्यो के लिए एक लाख रुपए, खण्ड स्तर पर पांच लाख रुपए की राशि वितरित की गई है। लोकसभा क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए 20 नए स्टेडियमों का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कों का निर्माण करवाया जा रहा है। डा0 तंवर ने कहा कि 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत प्रधानमंत्री रेल योजना शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि आमजन को रेल यातायात सुविधा मुहैया करवाने के लिए हिसार से अग्रोहा, फतेहाबाद सिरसा तक सीधी रेल लाईन बिछाने व कालांवाली, डबवाली तक की रेल लाईन को जोडऩे व रेल यातायात को बेहतर ढंग से बनाने के लिए रेलवें मंत्री सुश्री ममता बनर्जी से बातचीत की गई है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आप सभी बुद्धिजीवी हैं इसलिए क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए सुझाव दें। आगामी माह सत्र पुन: शुरू होगा जिसमें विकास कार्यो के लिए नई नई योजनाएं क्रियान्वित करवाने के लिए प्रस्ताव रख सकें और अधिक बजट के प्रावधान हेतू मांग की जा सके। सांसद ने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में एक-एक नवोदय विद्यालय खोले गए हैं। इसके अतिरिक्त पिछड़े इलाकों में एक ही जिले में दो नवोदय विद्यालय खोले जाने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद व सिरसा जिला में एक-एक और नवोदय विद्यालय खोले जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी ताकि बच्चों को बेहतर गुणवत्ता की शिक्षा मिल सके। इसके साथ-साथ क्षेत्र में आई0टी0आई0, बहुतकनीकी संस्थान भी स्थापित किए जाएंगे ताकि क्षेत्र के बच्चे तकनीकी शिक्षा से वंचित न रहें। उन्होंने कहा कि पहले सांसद को क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए दो करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध करवाई जाती थी अब इसे बढ़ाकर पांच करोड़ रुपए किया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे जिसके लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। डा0 तंवर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा की गई विभिन्न विकास कार्यो की घोषणा बारे जिला प्रशासन से मिलकर शीघ्र ही कार्य शुरू करवाए जाएंगे। इसके उपरान्त डा0 अशोक तंवर ने जनता की समस्याएं सुनी और अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्रों का जवाब देते हुए सांसद ने कहा कि किसानों को सिंचाई हेतू पानी उपलब्ध करवाने के लिए नहरों की सफाई तथा मरम्मत कार्य करवाए जाएंगे। बीटी कॉटन बीज के बारे में उन्होंने कहा कि अधिकारियों से बातचीत करके किसानों को जरूरत अनुसार पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध करवाया जाएगा। शहर को स्वच्छ, सुन्दर व यातायात नियंत्रण बारे भी अधिकारियों से बातचीत की जाएगी। उन्होंने कहा कि नदियों का संरक्षण जरूरी है इस विषय में पहले बातचीत की जा चुकी है। जनता को स्वच्छ पेयजल पर्याप्ता मात्रा में उपलब्ध करवाया जाएगा। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले पात्र परिवारों के कार्ड बनवाएं जाएंगे जिसके लिए सर्वे करवाया जा रहा है। बीपीएल कार्डो बारे जनता को भी जागरूक होना चाहिए। अन्ना हजारे के सम्बन्ध में पूछे गए प्रश्र के जवाब में सांसद ने कहा कि भ्रष्टाचार खत्म करने बारे लड़ाई जारी है और इसमें आमजन जागरूक होकर सरकार का सहयोग करें। सांसद ने कहा कि डबवाली में भी रेलवें ओवरब्रीज बनवाया जाएगा। हिसार से सालासर के लिए नई रेल चलाए जाने पर पत्रकारों तथा क्षेत्र वासियों को बधाई दी।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP