Tuesday, April 12, 2011

शराब सहित दो आरोपी काबू

सिरसा,(थ्री स्टार):जिला की रानियां पुलिस ने सुभाष चंद्र पुत्र मनफूल निवासी डबलीकलां राजस्थान को 11 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ काबू कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत रानियां थाना में मामला दर्ज किया गया है। एक अन्य घटना में जिला की सीआईए डबवाली पुलिस ने राजू पुत्र चंदेल सिंह निवासी च_ा को 8 बोतल शराब के साथ उसी के गांव से काबू कर लिया है।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP