श्री रामहंस चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से दो दिवसीय कैंसर शिविर 16 को
सिरसा,(थ्री स्टार): श्री रामहंस चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आगामी 16 व 17 अप्रैल को हिसार रोड रेलवे पुल के नीचे स्थित अपने अस्पताल प्रांगण में दो दिवसीय कैंसर जांच व नाक, कान, गला रोग जांच शिविर आयोजित करेगा। ट्रस्ट के चेयरमैन अमीर चावला ने बताया कि इस दो दिवसीय शिविर में कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. हरीश शर्मा इलाके के कैंसर रोगियों की जांच करेंगे तथा जयपुर के डा. सतीश जैन कान, नाक, गला के रोगियों की जांच पड़ताल करेंगे। इस शिविर में विशेष रूप से स्व. ओमप्रकाश अग्रवाल की स्मृति में समाजसेवा में जुटे उनके परिजन व संस्था सहयोग द्वारा सहयोग दिया जाएगा। चावला ने कहा कि संस्था ने महंगे होते जा रहे उपचार को ध्यान में रखते हुए लोगों को आसानी से उपलब्ध परामर्श व उपचार कराने के लिए यह शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है। इससे पहले भी संस्था की ओर से अनेक चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा चुके हैं।
0 comments:
Post a Comment