Tuesday, April 12, 2011

चोरीशुदा राशि सहित आरोपी गिरफ्तार

सिरसा,(थ्री स्टार): जिला की सदर सिरसा पुलिस ने गांव मंगाला क्षेत्र में पीर बाबा की समाधि में हुई चोरी की घटना की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी को काबू कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सतनाम पुत्र अमीर निवासी मंगाला के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी ने बीती 10 अपै्रल की रात्रि को गांव मंगाला स्थित पीर बाबा की समाधि से 630 रूपए की नकदी चुरा ली थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा संपत्ति बरामद कर ली है। आरोपी को सिरसा अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे सिरसा अदालत में पेश किया गया है।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP