Tuesday, April 12, 2011

माता की भक्ति से मिलती है मानसिक और आत्मिक संतुष्टि: गोबिंद कांडा

सिरसा,(थ्री स्टार): नवरात्रा पर्व पर माता की भक्ति से श्रद्धालु को मानसिक और आत्मिक संतुष्टी मिलती है तथा उसे सभी तरह के दु:खों से छुटकारा मिल जाता है। उपरोक्त शब्द हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने गांव मीरपुर में भक्त बाबा जनक द्वारा आयोजित मां भगवती के जागरण की पावन ज्योत प्रज्जवलित करने के उपरांत उपस्थित भक्तजनों से कहे। श्री कांडा ने कहा कि सिरसा एजूकेशन हब के साथ-साथ एक धर्म नगरी है। यह जिला सम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है। श्री कांडा ने जागरण के आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों से गांव के युवाओं को जोडऩा एक अच्छी शुरूआत है, जिससे युवा वर्ग में धार्मिक भावना की वृद्धि हो रही है। जागरण में पहुंचने पर श्री कांडा का पूर्व सरपंच हंसराज, गुरदेव सिंह, सुखदेव सिंह, कृष्ण शर्मा, जगदीश मैम्बर, ओमप्रकाश खैरेकां, डॉ. अशोक गुप्ता, राकेश पंजुआना ने भव्य स्वागत किया तथा गोबिंद कांडा द्वारा जागरण के आयोजन में दिये गये सहयोग के लिए आभार जताया। इस अवसर पर श्री कांडा के साथ तरसेम गोयल, पूर्व पार्षद राजेन्द्र मकानी, अमन सर्राफ, निर्मल कांडा, भूपेश गोयल, गृह राज्यमंत्री के निजी सचिव लक्ष्मण गुर्जर, कमल मेहता, मुकेश सर्राफ, विजय सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP