Monday, April 25, 2011

श्री मारूति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर आयोजित

सिरसा,(थ्री स्टार): नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्था श्री मारूति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गत दिवस वार्ड नं० 3 स्थित श्री मारूति पार्क में नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकरी देते हुए ट्रस्ट के प्रधान एवं नगरपार्षद रमेश मेहता ने बताया कि शिविर में स्थानीय अजय विहार स्थित जिन्दल डेंटल केयर के संचालक एवं प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ० सुमित जिन्दल (बी.डी.एस., एम.आई.डी.ए.) ने लगभग 200 दंत रोगियों की जांच की। शिविर में दवाईयां भी नि:शुल्क दी गई। इसके अतिरिक्त डॉ० सुमित जिन्दल द्वारा ब्रश करने की विधि तथा दांतों के रख-रखाव की विधियां बताई गई। श्री मेहता ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा वार्ड नं० 3 के अन्तर्गत चार सरकारी स्कूलों में भी अगले माह चरणबद्ध तरीके से दंत चिकित्सा शिविर तथा अन्य स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त बरनाला रोड पर रह रहे प्रवासी मजदूरों तथा झोंपड़-पट्टी निवासियों के लिए भी विशेष दंत चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा गत दो वर्ष से नेत्र ज्योति में वृद्धि हेतु गुलाब जल से निर्मित विशेष औषधि का शहर के विभिन्न पार्कों एवं मन्दिरों में वितरण किया जा रहा है जिससे अब तक हजारों लोग लाभ उठा चुके हैं।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP