Monday, April 25, 2011

निधन पर जताया शोक

सिरसा,(थ्री स्टार): श्री विष्णु क्लब द्वारा आज एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें क्लब के प्रधान अजय एलावादी की बहन कमलेश रानी एवं श्री रामा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान अश्वनी बठला की माता लाजवन्ती देवी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा दो मिनट का मौन धारण करके दिवंगत आत्मा को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। यह जानकारी देते हुए प्रेस प्रवक्ता रोहताश वर्मा ने बताया कि बैठक में क्लब के संरक्षक सुरेश कालड़ा, सचिव रोनी सेठी, गंगाराम बजाज, रोशन लाल फुटेला, श्याम भारती, सतपाल मेहता, संजय मेहता, दीपक सेठी, आकाशदीप, राजेश सेतिया, धीरज ग्रोवर, सुमित कथूरिया, बंटी नामधारी, बॉबी ठाकुर तथा लक्की कम्बोज सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP