स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन निवास करता है: तंवर
सिरसा,(थ्री स्टार): सिरसा के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार स्वास्थ्य व शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है और लो
गों को हर संभव स्वास्थ्य सेवाएं प्रदत्त हों इसके लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को क्रियांवित किया जा रहा है। इन दोनों मदों में भरपूर बजट की व्यवस्था की गई है। सांसद बीते दिवस रानियां रोड स्थित सेठी धर्मशाला में श्री जगदंबे कल्याण सेवा समिति द्वारा स्व. सुरेंद्र शर्मा की स्मृति में लगाए गए नि:शुल्क नेत्र एवं दंत जांच शिविर में आए लोगों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य में विकास शिक्षा और स्वास्थ्य पर ही निर्भर करता है। स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन निवास करता है इसलिए स्वास्थ्य सबसे अहम है। सांसद ने शिविर का रिबन काटकर उद्घाटन किया और स्व. सुरेंद्र शर्मा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। शिविर में दंत चिकित्सक डॉ. गीता कोचर,डॉ. मयंक अरोड़ा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित वासिल ने लोगों के दांतों और आंखों की जांच की। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस के शहरी प्रधान भूपेश मेहता ने की। शिविर में सैंकड़ों लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। मरीजों को दवाइयां भी नि:शुल्क प्रदान की गई। सांसद ने स्वास्थ्य जांच करवाने आए लोगों से बातचीत की व उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। सांसद ने बताया कि स्कूली बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ इंदिरा बाल स्वास्थ्य योजना के माध्यम से स्कूलों में ही बच्चों के हैल्थ कार्ड बनाकर उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार अगले कुछ वर्षों में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे सभी परिवारों को कवर करने के लिए राष्टï्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का विस्तार करेगी। उन्होंने शिविर में डॉक्टरों से भी मुलाकात की और उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी हासिल की। इस अवसर पर उनके साथ चौपटा ब्लॉक प्रधान लादूराम पूनिया, सुरजीत भावदीन,शीशपाल केहरवाला, रमेश मेहत्ता,तेजभान पनिहारी, तिलकराज चंदेल, हरदास रिंकू, रमन सर्राफ,रामपाल दड़बी, समिति के प्रधान विकास मोंगा, सुमित मोंगा, मोहनलाल मोंगा, गौरव सेठी, जनक सोनी, कृष्ण गोयल, अजय खोसला, विपिन शर्मा, देवेंद्र आहुजा, रजत सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment