इनेलो द्वारा हलका स्तर पर जोरदार प्रदर्शन 4 को
सिरसा,(थ्री स्टार): इनेलो 4 मई को हलका स्तर पर जोरदार प्रदर्शन करेंगी इसके तहत सिरसा, डबवाली, कालांवाली, ऐलनाबाद व रानियां में हलका स्तर के प्रदर्शन किए जाएंगे। इस संबंध मेंं इनेलो जिलाध्यक्ष पदम जैन ने बताया कि व्यापारियों पर वेट की दर बढ़ाने व कलेटर रेट बढ़ाने व हाऊस टैक्स बढ़ाने के विरोध में इनेलो हरियाणा भर में हलका स्तर पर प्रदर्शन करेंगी। इसके अंतर्गत सिरसा में भी इनेलो कार्यकर्ता व आमजन बाजारों में प्रदर्शन करते हुए जिला उपायुक्त कार्यालय में पहुंचकर कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरुध एक ज्ञापन सौंपेगे। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन का निर्णय इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओ३म प्रकाश चौटाला की अध्यक्षता मेें गत दिवस चंड़ीगढ़ में राज्यकार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। श्री जैन ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा बार-बार जनता पर टैक्स लगाने की नीति से प्रदेश की जनता में हाहाकार मचा हुआ है और व्यापक रोष पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इनेलो अपनी विपक्ष की भूमिका निभाते हुए सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करती आई है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि सरकार ने जनता पर लगाए गए विभिन्न टैक्स वापिस ना लिए तो इनेलो भविष्य में जनहित के लिए कड़ा कदम उठाएगी और सरकार को जनता पर लादे गए टैक्सों को वापिस लेने के लिए मजबूर कर देगी।
0 comments:
Post a Comment