सालासर धाम के लिए बस रवाना 7 मई को
सिरसा,(थ्री स्टार): हर माह की तरह इस मास भी 'श्री साँवरिया के सेवादारोंÓ की ओर से सिरसा से श्री खाटू धाम व सालासर धाम के लिए बस सेवा आगामी 7 मई शनिवार को स्थानीय नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री श्याम मन्दिर से रवाना होगी। यह जानकारी देते हुए मन्दिर के पुजारी डॉ० चाँदरत्न शर्मा ने बताया कि उक्त बस सेवा पिछले दो वर्ष से यथावत जारी है तथा श्री श्याम भक्तों में इस सेवा को लेकर काफी उत्साह है तथा यह बस सेवा बिना लाभ-हानि के आधार पर चलाई गई है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की मांग पर वैष्णोदेवी के लिए भी मई मास में नई बस चलाई जा रही है। इस सम्बन्ध में उन्होंने नगरवासियों से इस सेवा का अधिक-से-अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया है।
0 comments:
Post a Comment