Monday, April 25, 2011

इलाहाबाद बैंक द्वारा मनाया गया 147वां स्थापना दिवस

सिरसा,(थ्री स्टार): इलाहाबाद बैंक की सिरसा शाखा द्वारा गत दिवस 147वां स्थापना दिवस मनाया गया। यह जानकारी देते हुए शाखा प्रबन्धक सुरेश कुमार धानियां ने बताया कि इलाहाबाद बैंक की स्थापना एक यूरोपीय वर्ग द्वारा 24 अप्रैल 1865 को ऐतिहासिक शहर इलाहाबाद में की गई तथा यही आज के भारत के प्राचीनतम ज्वाइंट स्टॉक बैंक के रूप में परिणत होने के सफर में शानदार शुरूआत थी। इसके बाद वर्ष 1923 में बैंक ने अपने प्रधान कार्यालय को देश की तत्कालीन वाणिज्यिक राजधानी कलकत्ता में स्थानांतरित किया। उन्होंने बताया कि इलाहाबाद बैंक भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में अपनी गतिशील एवं विकासशील छवियुक्त बैंक के रूप में उभरा है। बैंक का कारोबार विगत 31 मार्च 2011 को 2.25 लाख करोड़ रूपये को पार कर चुका है। बैंक की पूरे भारतवर्ष में फैली 2400 शाखाओं द्वारा 2.60 करोड़ ग्राहकों को अपनी सेवाएं दी जा रही हैं। शाखा प्रबन्धक ने बताया कि बैंक की सिरसा शाखा द्वारा वर्तमान में लगभग 50 करोड़ रूपये का कारोबार किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित ग्राहकों को बैंक द्वारा दी जा रही विभिन्न ऋ ण एवं बचत योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम की सिरसा शाखा के सहायक प्रबन्धक (सेल्स) संतु बावलिया ने एल.आई.सी. के इलाहाबाद बैंक के साथ अनुबन्ध की जानकारी दी तथा पिछले दो वर्षों से शाखा द्वारा बीमा क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य की भी सराहना की तथा एल.आई.सी. द्वारा वित्तीय वर्ष 2009-10 तथा 2010-11 में सिरसा शाखा को बीमा बैंक घोषित किया। स्थापना दिवस के अवसर पर एक विशाल ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें ग्राहकों ने विभिन्न प्रकार के विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर शाखा के स्टाफ सदस्यों के अलावा सुरेश मित्तल, आजाद नन्दन बियानी, ओमप्रकाश, अमन बांसल, देवराज कम्बोज, बलदेव सरदाना, नरेश कुमार, दुलीचन्द, लखविन्द्र सिंह, पवन नागोरी, सुनील अग्रवाल, मनीष जैन सहित प्रतिष्ठित ग्राहक उपस्थित थे। बैंक द्वारा ग्राहकों को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया। अंत में बैंक की स्टाफ सदस्या दीपिका अरोड़ा ने सभी उपस्थित ग्राहकों का आभार व्यक्त किया।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP