Wednesday, April 27, 2011

चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित आरोपी गिरफ्तार

सिरसा,(थ्री स्टार): जिला की थाना शहर सिरसा पुलिस ने बीती 25 जुलाई की रात्रि को द्वारका पुरी क्षेत्र से चोरी हुए मोटरसाइकिल की चोरी की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित एक आरोपी को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुनील पुत्र प्रेमचंद निवासी अहमदपुर दारेवाला थाना सदर डबवाली के रूप में हुई है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा। जानकारी देते हुए जैजै कालोनी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दवेंद्र सिंह ने बताया कि वे चैकिंग के दौरान डबवाली रोड़ मैगा मार्ट क्षेत्र में मौजूद थे, इसी दौरान एक युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर शहर सिरसा क्षेत्र से आया, उन्होने बताया कि आरोपी पूछताछ के दौरान मोटरसाइकिल की मलकीयती पेश नही कर सका। शक के आधार पर पूछताछ करने पर आरोपी ने स्वीकार की उसने यह मोटरसाइकिल 25 जुलाई की रात्रि को द्वारका पुरी क्षेत्र से चोरी किया था। चौकी प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में शहर थाना सिरसा में हरदीप पुत्र भोला निवासी ढाणी काहन ङ्क्षसह की शिकायत पर मोटरसाइकिल चोरी का अभियोग दर्ज हुआ था।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP