बसपा की आवश्यक बैठक 4 को
सिरसा,(थ्री स्टार): बहुजन समाज पार्टी के नॉर्थ जोन के बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा आगामी 29 मई को चण्डीगढ़ में प्रस्तावित अधिवेशन को सफल बनाने के लिए आगामी 4 मई को स्थानीय कुम्हार धर्मशाला में दोपहर 12 बजे एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बसपा के प्रदेश प्रभारी राजवीर सिंह तथा प्रदेशाध्यक्ष नरेश सरान शिरकत करेंगे। यह जानकारी देते हुए बसपा के पूर्व प्रदेश महासचिव तथा हिसार जोन प्रभारी मूलचन्द राठी ने बताया कि बैठक में सभी जिलों के बसपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी विशेष तौर से शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि प्रस्तावित अधिवेशन में बसपा सुप्रीमो व उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी।
0 comments:
Post a Comment