Wednesday, April 27, 2011

पुलिस जवानों को चुस्त दुरूस्त करने के लिए फिजीकल फिटनैस टैस्ट शुरू

सिरसा,(थ्री स्टार): पुलिस महानिदेश हरियाणा के निर्देश पर प्रदेश भर में पुलिस जवानों को चुस्त दुरूस्त करने की कवायद के तहत जिला सिरसा पुलिस लाईन में पुलिस के जवानों को चुस्त दुरूस्त करने के लिए फिजीकल फिटनैस टैस्ट शुरू किया गया है, जिसके तहत विभाग में कार्यरत ऐसे जवानों को 45 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो शारीरिक रूप से भारी नजर आने लगे है। इस फिजिकल फिटनैस कोर्स में सर्वप्रथम 30 जवानों को चयनित किया गया है। इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सिरसा सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि चयनित किए गए जवानों को हर रोज सुबह पीटी, परेड़ व योगा करवाए जाते है। दोपहर को इन जवानों की इंवेस्टीगेशन क्लासे लगाई जाती है, जिसमें उन्हे विभागीय शिक्षा दी जाती है। इस विभागीय शिक्षा के दौरान उन्हे भारतीय दंड सहिंता, दंडा प्रक्रिया सहिंता तथा विभिन्न अधिनियमों की बारीकियों से अवगत करवाया जाता है। शाम के समय सभी जवानों को विभिन्न प्रकार के खेलकूद करवाए जाते है ताकि वे पूरी तरह से शारीरिक रूप से फिट नजर आए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा समय समय पर कुशल चिकित्सकों को बुलाकर जवानों को फिजीकल फिटनैस रखने के टिप्स भी दिए जाएंगे। इस टै्रनिग के दौरान फिजीकल फिटनैस में बेहतर सुधार करने वाले तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले जवानों को उचित ईनाम देकर सम्मानित भी किया जाएगा। श्री गुप्ता ने बताया कि पुलिस जवानों को चुस्त दुरूस्त करने के लिए यह फिजीकल फिटनैस टैस्ट वर्ष भर चलते रहेंगे।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP