Tuesday, April 26, 2011

सांसद तंवर कल सिरसा में

सिरसा,(थ्री स्टार): सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ. अशोक तंवर अपने तीन दिवसीय दौरे पर कल 27 अप्रैल को सिरसा आऐंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शिरक्त करेंगे। यह जानकारी देते हुए सांसद के निजी सचिव परमवीर सिंह ने बताया कि सांसद तंवर कल 27 अप्रैल को प्रात: 9 बजे अपने हुड्डा स्थित निवास स्थान पर संसदीय क्षेत्र के लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे। उन्होने बताया कि प्रात: 11 बजे सांसद तंवर पन्नीवाला मोटा स्थित चौ. देवी लाल इंजीनियरिंग कॉलेज के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरक्त करेंगे। तत्तपश्चात वे सिरसा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरक्त करेंगे। 28 अप्रैल को सांसद तंवर संसदीय क्षेत्र में रहेंगे और लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे। 29 अप्रैल को सांसद तंवर प्रात: 11 बजे ओंढा स्थित जवाहर नवोद्य विद्यालय के वार्षिक समारोह में शिरक्त करंेगे और विद्यार्थियों से रूबरू होंगे। सांय 5 बजे डा. तंवर फतेहाबाद के 4 मरला कालोनी में इंस्टीटयूट का शुभारंभ करेंगे। 5:30 बजे वे फतेहाबाद के ही औद्योगिक क्षेत्र में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP