Tuesday, April 26, 2011

जिला में 4 लाख 61 हजार 408 मीटिक टन गेहूं की हुई आवक

सिरसा,(थ्री स्टार): जिला में अब तक 4 लाख 61 हजार 408 मीटिक टन गेंहू की आवक हो चुकी है। विभिन्न खरीद एजेंसियों के माध्यम से सरकार द्वारा निर्धारित रेट के हिसाब से गेंहू खरीदा जा रहा है और किसानो को फसल का भुगतान भी निश्चित समय अवधि में किया जा रहा है । यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा0 युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि जिला में गेंहु खरीद के लिए 56 अनाज मण्डियां व खरीद केंद्र बनाए गए है। इन सभी खरीद केंद्रों में किसानो व व्यापरियों के लिए बिजली, पानी शौचालय अन्य प्रकार की सुविधाऐं सुचारू रुप से की गई है। अनाज मण्डियों व खरीद केन्द्रों में सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि खाद्य व पूर्ति विभाग द्वारा एक लाख दो हजार 894 मिटिक टन गेंहु खरीदा गया है। इसी प्रकार हैफेड द्वारा 2 लाख 13 हजार 150 मिटिक टन गेंहु ,भारतीय खाद्य निगम द्वारा 6 हजार 930 मिटिक टन गेंहु , हरियाणा एग्रो द्वारा 31 हजार 116 मिटिक टन गेंहु , हरियाणा वेयरिंग हाऊस द्वारा 51 हजार 230 मिटिक टन गेंहु तथा कांफ्रेड द्वारा 56 हजार 80 मिटिक टन गेंहु खरीदा गया।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP