Tuesday, April 26, 2011

मोटरसाइकिल चोरी की गुत्थी सुलझी, दो आरोपी गिरफ्तार

सिरसा,(थ्री स्टार): जिला की एंटी थेफ्ट सैल पुलिस ने शहर के एमआईटीसी कालोनी व रामकालोनी से हुई मोटरसाइकिल चोरी की दो गुत्थियों को सुलझा लिया है। पुलिस ने घटनाओं के दोनो आरोपियों को चोरीशुदा मोटरसाइकिलों सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है, पूछताछ के दौरान आरोपियों से वाहन चोरी की अन्य वारदातों के सुलझने की संभावना से इंकार भी नही किया जा सकता है। जानकारी देते हुए एंटी थेफ्ट सैल प्रभारी उपनिरीक्षक रणधीर सिंह ने बताया कि 22 सितम्बर 2010 को शहर की एमआईटीसी कालोनी तथा 10 नवम्बर 2010 को रामकालोनी क्षेत्र से मोटरसाइकिलों की चोरी हुई थी। उन्होने बताया कि चोरी की दोनो वारदातों की गुत्थी सुलझाने के लिए स्टाफ के सदस्यों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए दोनो आरोपियों को चोरीशुदा मोटरसाइकिलों सहित काबू कर लिया है। सैल के प्रभारी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकारा कि उन दोनो ने मिलकर चोरी की दोनो वारदातों को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जोंगेंद्र पुत्र करण व दौलतराम पुत्र निरंजन निवासियान डिंगमंडी सिरसा के रूप में हुई है। उन्होने बताया कि दोनो आरोपियों को आज सिरसा अदालत में पेश किया जाएगा।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP