बाबा सैन भक्त की जयन्ती 29 को
सिरसा,(थ्री स्टार): सैन बाबा की जयन्ती के उपलक्ष्य में स्थानीय रानियां रोड स्थित श्री संत शिरोमणी सैन सभा में एक बैठक का आयोजन मन्दिर कमेटी के प्रधान हवासिंह भाटी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला कार्यकारिणी के सदस्य प्रहलाद राय ने बताया कि आगामी 29 अप्रैल को सैन बाबा की जयन्ती सैन मन्दिर में बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी तथा इस उपलक्ष्य में 28 अपै्रल वीरवार को रात्रि जागरण तथा प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। इस अवसर पर बारबर यूनियन के प्रधान सुशील भाटी ने सभी जिलावासियों एवं सैन समाज के लोगों से 28 अप्रैल को अपने-अपने प्रतिष्ठानों एवं घरों में लडिय़ां लगाकर बाबा की जयन्ती के कार्यक्रम में चार चाँद लगाने तथा जयन्ती के प्रचार में सहयोग का आह्वान किया है। इस अवसर पर सैन समाज के जिला प्रधान विजय सैन, ग्रामीण प्रधान मनधीर सैन, कानूनी सलाहकार नरेन्द्र सैन एडवोकेट, सुरेन्द्र सैन, महेन्द्र सैन, डॉ० रामकिशन पंवार, अनिल दिनोदिया, कृष्ण खासपुरिया, अशोक ठाकुर, रवि लुक्स, हीरालाल टोकसिया सहित सैन समाज के अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment