फ्रैंडस स्कूल के बच्चों ने चमकाया सिरसा का नाम
सिरसा,(थ्री स्टार): पिछले दिनों पंजाब के मुक्तसर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो कप में जिले के गांव सिकन्दपुर स्थित फ्रैंडस स्कूल के 20 में से 11 खिलाडिय़ों ने पदक जीते। प्रतियोगिता के अलग-अलग भार वर्ग में सरीना, मनीषा, कुलदीप कौर व नीतू ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए जबकि कोहिनूर व हरमनप्रीत ने रजत पदक प्राप्त किए तथा कर्मजीत सिंह, गौरव, अनमोलप्रीत, सागर व नेहा कम्बोज ने कांस्य पदक प्राप्त किए। इस सम्बन्ध में खिलाडिय़ों को फूलों से सजी खुली गाडिय़ों में बिठाकर रोड-शो किया गया तथा उनकेसम्मान में आज सिकन्दरपुर तथा रसूलपुर की ग्राम पंचायतों द्वारा उनके स्वागत में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें खलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। तदुपरान्त रसूलपुर के गुरूद्वारे में खिलाडिय़ों को नोटों की मालाएं पहनाई गई। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आनन्द बियाणी ने विजेता खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की अच्छी खेल नीति के कारण ही हमारे खिलाड़ी देश-विदेश में अच्छा प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर पशु चिकित्सक डॉ० भानुपाल, जगदीश कुमार, ओमप्रकाश, केसर चन्द, बागा बाई सरपंच, बलदेव सिंह, रमेश कुमार, बाबा सतनाम चन्द सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। अंत में बाबा खजान चन्द ने आए मिठाई बांटकर सभी का आभार व्यक्त किया गया।
0 comments:
Post a Comment