कांग्रेस सरकार पूंजीपतियों की सरकार: अजय चौटाला
सिरसा,(थ्री स्टार): हरियाणा के मुख्यमंत्री की उपस्थिति में रैली के दौरान जिस प्रकार युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बिजली, पानी व सड़क के मुद्दों को लेकर जमकर नारेबाजी और हूटिंग की इससे जनता के सामने मुख्यमंत्री का विकास का असली चेहरा सामने आ गया है। अपने मुहं मियां मिठू बनने वाले मुख्यमंत्री को जिस प्रकार से अपमानित होना पड़ा इससे पता चलता है कि हरियाणा किस क्षेत्र में नम्बर वन है। यह बात इनेलो के प्रदेश प्रधान महासचिव एवं डबवाली के विधायक डॉ. अजय सिंह चौटाला ने अपने निवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं व जनता की समस्याओं को भी सुना। डॉ. चौटाला ने कहा कि आज यदि कांग्रेस के कार्यकर्ता ही बिजली, पानी व कानून व्यवस्था को लेकर असंतुष्ट हंै तो आम जनता कैसे संतुष्ट हो सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में बैठे मंत्री व खुद मुख्यमंत्री प्रॉपर्टी डिलिंग का काम कर रहे है जिन्हें जनता की समस्याओं की कोई चिंता नहीं है। इनेलो नेता ने कहा कि आज नौजवानों के पास रोजगार नहीं है। किसानों के पास सिंचाई के लिए पानी व बिजली नहीं है लेकिन मुख्यमंत्री इन सब बातों से बेखबर होकर रैलियां करने में लगे हुए है। कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में एक ही दिन में 20-20 हत्याएं हो रही है लेकिन मुख्यमंत्री इन्हें छूट-पुट घटनाएं कहकर टाल रहे है। कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए डॉ. चौटाला ने कहा कि प्रदेश में सरकार की मिली भगत से बी.टी. कॉटन बीज की ब्लैक हो रही है। नरमा, कपास की बिजाई का समय नजदीक आ गया है लेकिन किसान आज भी बीज के लिए मारे- मारे फिर रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विधानसभा में टैक्स रहित बजट पेश करके झूठी वाहवाही लूट ली और अब वेट लगाकर हाऊस टैक्स लगाकर व कलेक्टर रेट बढ़ाकर जनता पर भारी भरकम बोझ डाल दिया है। उन्होंने कहा कि चुनावों के समय कांग्रेस ने वेट हटाने का वायदा किया था लेकिन आज सरकार अपना वायदा भूल चुकी है और व्यापारियों पर आर्थिक बोझ डालते हुए वेट की दर 5 प्रतिशत करके उस पर सरचार्ज भी लगा दिया है जिससे व्यापारी वर्ग में जबरदस्त बेचैनी पाई जा रही है। डॉ. चौटाला ने कांग्रेस सरकार को पूंजीपतियों की सरकार बताते हुए कहा कि वह एससीजेड के नाम पर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही है। गेहूं पर 20 रुपए बढ़ाने के नाम पर किसानों के साथ भद्दा मजाक बताते हुए उन्होंने कहा कि गेहूं का मूल्य कम से कम 1500 रुपए होना चाहिए जबकि गरीबों को कम रेट में सरकार गेहूं उपलब्ध करवाएं। श्री चौटाला ने कहा कि कांगे्रस सरकार हर क्षेत्र में विफल सिद्ध हुई है और लोगों की आकाक्षांओं पर खरा नहीं उतरी है। इस मौके पर पूर्व मंत्री भागी राम, कार्यालय प्रभारी हरि सिंह भारी, हलका प्रैस प्रवक्ता महावीर शर्मा, धर्मपाल कायत, कृष्ण बैनीवाल, लक्की चौधरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment