Saturday, April 23, 2011

धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाया गया जन्मदिवस

सिरसा,(थ्री स्टार): पूज्यपाद संत बापू आसाराम द्वारा गठित श्री योग वेदान्त सेवा समिति की सिरसा इकाई द्वारा आज स्थानीय आर.एस.डी. पार्क में उनका 71वां जन्मदिव स बड़ी धूम-धाम एवं श्रद्धा के साथ 'विश्व सेवा दिवस' के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों द्वारा बापू आसाराम द्वारा निर्देशित सेवा कार्य करके समाज में जागृति लाने का संकल्प लिया गया। यह जानकारी देते हुए समिति के प्रवक्ता राजकुमार कौशिक ने बताया कि पूज्य श्री आसाराम बापू अपने शरीर के जन्मदिन कोई महत्व नहीं देते लेकिन उनके लाखों-करोड़ों भक्त उनके जन्मदिवस को 'विश्व सेवा दिवस के रूप में मनाकर बापू के कथन 'सबका मंगल - सबका भला तथा सर्वे भवन्तु सुखिन:की सीख को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूज्य बापू ने मात्र 23 वर्ष की अल्पायु में ही पूर्णत्व का साक्षात्कार कर लिया था तथा अपने सद्गुरू की आज्ञानुसार वे उसी दिन से ही जनकल्याण के कार्यों में लग गए। उनके पावन सान्निध्य में सैंकड़ों आश्रम, हजारों सेवा समितियों तथा लाखों भक्तों के समुदायों द्वारा मिलकर विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य किए जा रहे हैं। जिस प्रकार बापू आसाराम का कहना है कि किसी को कुछ बांटकर हम किसी पर कोई उपकार नहीं कर रहे अपितु लेने वाला हमें सेवा का अवसर देकर हम पर ही उपकार कर रहा है। ऐसा भाव हमारे मन में होना चाहिए। वास्तव में सभी कार्यों की प्रेरणा देने वाले प्रभु ही हैं। इस अवसर पर रामप्रकाश तरीका, जगननाथ कथूरिया, लालचन्द कांटीवाल तथा युवा सेवा संघ के पदाधिकारियों सहित समिति प्रधान डॉ० प्रवीन शर्मा, हनुमान स्वामी सहित अनेकों सदस्य उपस्थित थे।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP