Friday, April 22, 2011

शिक्षक संघ की राज्य कार्यकारिणी द्वारा त्रिस्तरीय शिक्षा ढांचे के विरोध में धरना प्रदर्शन 29 को

सिरसा,(थ्री स्टार): गत दिवस स्थानीय टाऊन पार्क परिसर में हरियाणा राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ-949 की आवश्यक बैठक जिला प्रधान शेषपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के मुख्य रूप से कक्षाओं में बिना पुस्तकों के पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए जल्द-से-जल्द पाठ्य पुस्तकें व पाठ्यक्रम उपलब्ध करवाने, त्रिस्तरीय शिक्षा पद्धति लागू न करने, विद्यालय समय में परिवर्तन न करने, वर्ष 2000 से कार्यरत शिक्षकों की पदोन्नति न रोकने सहित अन्य लम्बित पड़ी मांगों को पूरी करने की मांग की गई। बैठक में आगामी 29 अपै्रल को पंचकूला में प्रस्तावित राज्य स्तरीय धरने बारे भी विचार-विमर्श किया गया। उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा प्रस्तावित त्रिस्तरीय शिक्षा ढांचे के विरोध में शिक्षक संघ की राज्य कार्यकारिणी द्वारा 29 अप्रैल को पंचकूला में एक विशाल धरना दिया जाएगा। प्रदर्शन में सिरसा जिला से भी सैंकड़ों अध्यापक भाग लेंगे। आज की बैठक में जिला महासचिव विजय शर्मा, प्रेस सचिव विकास अरोड़ा, डबवाली के प्रधान संजीव भारद्वाज, चौपटा ब्लॉक के प्रधान तिलक भारद्वाज, बड़ागुढ़ा के प्रधान जयचन्द स्वामी, बलजीत सिंह बराड़, रानियां के प्रधान ठाकरदास, नारायण सिंह, ऐलनाबाद के प्रधान सुभाष माण्डा, औढां के प्रधान सतनाम कुण्डर, दलबीर सिंह, बड़ागुढ़ा ब्लॉक के संगठन सचिव विनोद बाना, राज्य कॉओर्डिनेटर कृष्ण कन्हैया सहित अन्य अध्यापक उपस्थित थे।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP