विशाल श्रमिक जनसभा 1 मई को
सिरसा,(थ्री स्टार): आगामी 1 मई रविवार को मजदूर दिवस पर इनेलो श्रमिक प्रकोष्ठ सिरसा की अनाज मंडी में एक विशाल श्रमिक जनसभा का आयोजन करेगा और श्रमिकों की समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी। यह बात इनेलो श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक लक्की चौधरी ने आज मंडी में श्रमिकों को जनसभा के लिए आमंत्रित करते हुए कही। श्री लक्की ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में श्रमिकों का महत्वपूर्ण योगदान है लेकिन आज भी सरकार उनकी समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है। जिला संयोजक ने श्रमिकों को इस जनसभा में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि वह अपने अधिकारों व महत्व को पहचाने और अपनी एक जुटता दिखाने हेतू इस जनसभा में अधिक से अधिक भाग लें। इस मौके पर उनके साथ मंडी मजदूर के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मपाल कायत, मुकेश नागर, रमेश बागड़ी, राज कुमार नागर, लीलू डेयरीवाला, सन्नी, पवन कायत, रविंद्र लाडवाल सहित उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment