Tuesday, April 12, 2011

नवरात्रों के समापन पर किया हवन यज्ञ

108 कन्याओं को करवाया भोजन
सिरसा,(थ्री स्टार): नोहरिया बाजार गली गोलछा वाली स्थित इच्छापूर्ण श्री हनुमान एवं दुर्गा मंदिर में मंगलवार को नवरात्रों के समापन पर हवन यज्ञ किया गया और मंदिर परिसर में 108 कन्याओं को भोजन करवाया गया। यह जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी बालकृष्ण दायमा ने बताया कि मंदिर में नवरात्रा महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस बार मंदिर में 29वां नवरात्रा महोत्सव मनाया गया। उन्होंने बताया कि नवरात्रों के दौरान मां दुर्गा की ग्यारह अखंड ज्योत रखी गई और मंदिर में त्रिकाल आरती की गई। उन्होंने बताया कि बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय की कामना करते हुए नवरात्रों के समापन पर आज हवन यज्ञ किया गया। जिसमें ओम प्रकाश गोयल, राजेंद्र अग्रवाल, पवन शर्मा, चौ. राजेंद्र कुमार, अंकुर ढल्ला, जगदीश दायमा, राकेश बांसल, गोपी राम बांसल, अनुज बंसल आदि ने आहूति डाली। उन्होंने बताया कि इसके बाद मां दुर्गा की आरती की गई और मंदिर परिसर में 108 कन्याओं को भोजन करवाया गया। भोजन के उपरांत कन्याओं को फल व दक्षिणा प्रदान कर विदा किया गया।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP