विभिन्न अपराधि मामलों में 5 काबू
सिरसा,(थ्री स्टार): जिला की सदर डबवाली पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को दो किलो ग्राम चूरापोस्त के साथ गांव सकताखेड़ा क्षेत्र से काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान रूलदू ङ्क्षसह निवासी चनारथल खन्ना जिला बठिंडा के रूप में हुई है। एक अन्य घटना में सदर डबवाली पुलिस ने ही मिलखीराम पुत्र माघीराम निवासी घुज्जा थाना संगत पंजाब को 900 ग्राम चूरापोस्त के साथ गांव अबूबशहर क्षेत्र से काबू किया है। दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किए गए है। सदर डबवाली पुलिस की चौटाला चौकी पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में सोनू पुत्र पालीराम निवासी गुरूनानक बस्ती संगरिया राजस्थान को 580 रूपए की सट्टाराशि के साथ गांव चौटाला से काबू किया है। कालांवाली पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 30 बोतल देसी शराब के साथ गांव तख्तमल से काबू किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जोंगेंद्र पुत्र कर्मसिंह निवासी तख्तमल के रूप में ुहुई है। ऐलनाबाद पुलिस ने जसबीर ङ्क्षसह पुत्र दर्शन सिंह निवासी मौजूखेडा को 7 बोतल देसी शराब के साथ बुढीमेढी चौक से काबू कर लिया है।
0 comments:
Post a Comment