Wednesday, April 13, 2011

नि:शुल्क तनाव मुक्ति शिविर 17 तक

सिरसा,(थ्री स्टार):स्थानीय सी-ब्लॉक स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में 12 से 17 अप्रैल तक नि:शुल्क तनाव मुक्ति शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का मुख्य उद्देश्य विचारों का हमारे जीवन तथा स्वास्थ्य पर प्रभाव तथा विचारों का सकारात्मक परिवर्तन है। शिविर का संचालन चण्डीगढ़ से विशेष रूप से पधारे ब्रह्माकुमार गौरव द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए स्वयं ब्रह्माकुमार गौरव ने बताया कि शरीर की लगभग 85 फीसदी बीमारियां नकारात्मक सोच के कारण ही बनती हैं। नकारात्मक विचार ही प्रभु की याद में बाधा उत्पन्न करते हैं। इसके अतिरिक्त शिविर में एक्रागता को बढ़ाने के लिए थर्ड आई (तीसरी आँख) का प्रयोग भी सिखाया जाएगा। शिविर में शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक अत्याधुनिक चिकित्सा पद्धति न्यूरोबिक्स का भी ज्ञान दिया जाएगा। इस सम्बन्ध में सद्भावना भवन के प्रवक्ता ने सभी नगरवासियों से इस शिविर का अधिक-से-अधिक संख्या में लाभ उठाने का आह्वान किया है।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP