Thursday, March 10, 2011

श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाया जाएगा जन्मदिवस

सिरसा,(थ्री स्टार): बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक व बहुजन आंदोलन के नायक मान्वयर काशीराम जी का 77वां राज्य स्तरीय जन्मदिवस बड़ी श्रद्धा एवं धूमधाम से आगामी 15 मार्च को रोहतक में मनाया जा रहा है जिसके मुख्य अतिथि बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश, राजस्थान व हरियाणा के प्रभारी व संसद सदस्य राजाराम होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा प्रदेश प्रभारी राजवीर सिंह शिरकत करेंगे। समारोह की अध्यक्षता बसपा के प्रदेशाध्यक्ष नरेश सरान करेंगे। यह जानकारी देते हुए बसपा के पूर्व महासचिव मूलचन्द राठी ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश स्तरीय संगठन की समीक्षा भी की जाएगी और समारोह में प्रदेश भर से सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में भाग लेंगे। बसपा नेता राठी ने बताया कि इस सम्बन्ध में जिला सिरसा से भी सैंकड़ों की संख्या में बसपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रोहतक पहुंचेंगे।

0 comments:

  © CopyRight With ThreeStar

Back to TOP